लखनऊ पुलिस कमिश्नर को मिली धमकी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर (CP) डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर दी गई है। इस मामले की जांच DCP दक्षिणी को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कॉलर की लोकेशन दिल्ली पाई गई है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

पुलिस कमिश्नर की सुरक्षा बढ़ाई गई
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात डायल 112 मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर एक कॉल आई। उसमें फोन करने वाले शख्स ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को गोली मारने की धमकी दी। इस घटना की जानकारी डायल 112 मुख्यालय ने अपने अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
CM योगी को भी मिली थी धमकी
डायल 112 के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धमकी मिल चुकी है। दो हफ्ते पहले मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला आगरा से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि जिसे गिरफ्तार किया गया, उसने नहीं बल्कि किसी अन्य ने फोन किया था। पुलिस को अभी तक उस शख्स का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।