सुंदरकांड पढ़ने गए तीन हिंदू हिरासत में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में नए-नए बने लुलु मॉल में विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मॉल में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार को सुंदरकांड का पाठ करने गए तीन जबकि नमाज पढ़ने गए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ शांतिभंग का केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा सुंदरकांड के पाठ का आह्वान करने के आरोप में हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष और दिवंगत कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को नजरबंद कर लिया गया है।
नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ था। गौरतलब है कि लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के दो वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद जनसंपर्क अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया। एडीसीपी दक्षिण राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, लुलु मॉल के जनसंपर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने बृहस्पतिवार शाम को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी थी।