उत्तर प्रदेशराज्य

प्रदूषित शहरों में फिर कानपुर दूसरे पायदान पर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : शहर का प्रदूषण फिर से खतरे के निशान से बहुत ऊपर पहुंच गया है। बुधवार को पीएम-2.5 की मात्रा 452 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब दर्ज की गई, जो सामान्य से 402 अधिक रही। इसके साथ ही ही प्रदूषण के मामले में शहर देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। पहले स्थान पर 458 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब के साथ गाजियाबाद रहा। पर्यावरणविद् का कहना है कि पारा गिरने के साथ यह खतरा और बढ़ेगा।

                      तापमान में गिरावट आने के बाद हवा में धुंध बढ़ गई है और कोहरा पड़ने लगा है।

निचली सतह पर फिर आ गए प्रदूषण के कण डीएवी डिग्री कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष व पर्यावरणविद् डॉ. जीएल श्रीवास्तव ने बताया कि पारा गिरने से प्रदूषण के कण निचली सतह पर आ गए हैं। हवा धीमी होने के कारण यह कण सतह पर ठहर गए हैं, जिसके चलते पीएम-2.5 बढ़ रहा है। जैसे जैसे पारा गिरेगा ईंधन जलने व निर्माण कार्य के चलते प्रदूषण के कण अब और भी खतरनाक हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button