उत्तर प्रदेशराज्य

700 करोड़ रुपये से बनेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मेरठ में करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग से भूमि लेने का रास्ता साफ कर दिया गया है। योगी कैबिनेट में बुधवार को सिंचाई विभाग की वन संरक्षित जमीन के आदान प्रदान को लेकर अहम निर्णय किया गया। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की अनुमानित लागत 700 करोड़ रुपये है।

मेरठ में करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी

मेरठ में सिंचाई विभाग के स्वामित्व की 23.747 हेक्टेयर वन संरक्षित भूमि पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना का प्रस्ताव मंत्रिपरिषद ने 25 जनवरी को पास किया था। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के विस्तार व उच्चीकृत अवस्थापनाओं के मद्देनजर मेरठ की तहसील सरधना के ग्राम सलावा व कैली में उपलब्ध सिंचाई विभाग के स्वामित्व की 36.9813 हेक्टेयर वन संरक्षित भूमि पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इस भूमि पर अवस्थित भवनों की प्रतिपूर्ति व उनके वैकल्पिक स्वरूप के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये सिंचाई विभाग को दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button