उत्तर प्रदेशराज्य
गलत कनेक्शन देने वाले तीन इंजीनियर बर्खास्त
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पावर कॅार्पोरेशन चेयरमैन का डंडा एक बार फिर भ्रष्टाचारी इंजीनियरों पर चला है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में गलत कनेक्शन देने वाले 3 इंजीनियरों को बर्खास्त कर दिया गया है। इन तीनों से अब विभागीय नुकसान का भरपाई भी की जाएगी।
यहां एक्सईएन प्रभात कुमार सिंह, तत्कालीन एसडीओ चंद्रवीर और तत्कालीन जेई विशाल शर्मा को बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा 14 इंजीनियरों का वेतन वृद्धि रोक दिया गया है।
एक्सईएन प्रभात कुमार सिंह से “34,69,306 रुपए , एसडीओ चंद्रवीर से “26,98,909 रुपए और जेई विशाल शर्मा से “23,17,508 रुपए की वसूली की जाएगी।तीनों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डर्स और इंडस्ट्री वालों को नियम के खिलाफ जाकर अस्थायी कनेक्शन दिया था। इसकी जांच पावर कॉर्पोरेशन चेयरमैन ने कार्रवाई की है।