उत्तर प्रदेशराज्य

11 अक्टूबर को होगा एग्जाम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (Uttar Pradesh Public Service Commission UPSC) 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Admit Card 2020) प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 दो पालियों में ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। इनमें पहली शिफ्ट में राज्य भर के 19 जिलों में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। वहीं दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  11 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा  प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिया है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां होम पेज पर उपलब्ध यूपी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें। एग्जाम के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जिन 19 जिलों को सेंटर बनाया गया है। इनमें प्रारंभिक परीक्षा केंद्र आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी, और मथुरा शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button