उत्तर प्रदेशराज्य

 कैदियों को मिलेगा 15 का हॉलि-डे

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जेल में बद कैदियों के लिए बड़ी खुशख़बरी है। योगी सरकार ने जेल में बंद कैदियों को अच्छे चाल-चलन पर 15 दिन का पैरोल देने का फैसला किया है। विशेष सचिव सुरेश कुमार पांडेय की ओर से 15 दिन के गृह अवकाश का आदेश जारी हुआ है।

128 कैदियों को पैरोल

किसे और कैसे मिलेगा 15 दिन का अवकाश

  • गृह अवकाश आदर्श कारागार के उस कैदी को मिलेगा जिसका आचरण अच्छा हो और किसी अन्य राज्य की अदालत द्वारा सजा न सुनाई गई हो।
  • पैरोल के दौरान सभी नियमों का पालन किया हो। बंदी के पास रहने के लिए अपना घर होना चाहिए।
  • उसके खाते में कारागार में काम करने के दौरान मिले पैसे जमा हों।
  • गृह अवकाश पर जाने और आने के बाद भी उसके खाते में 10 रुपये शेष हों।

पीलीभीत के सबसे ज्यादा 28 कैदियों को मिली घर जाने की छुट्टी
जारी आदेश में कहा गया है जिन कैदियों को घर जाने के लिए छुट्टी दी गई है। वहां के जेल अधीक्षक कैदी के परिजनों के साथ वहां के DM और SSS को सूचना देंगे। इस दौरान कैदी की स्थानीय थाना पुलिस निगरानी करेगी। जिन कैदियों को गृह अवकाश मिलेगा उसमें सबसे अधिक पीलीभीत के 28 कैदी शामिल हैं। इसके अलावा हरदोई के सात और उन्नाव जिले के छह कैदी शामिल हैं

Related Articles

Back to top button