लखनऊ के लिए बनेगा मेट्रोपोलिटन बोर्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ को योगी सरकार मेट्रोपोलिटन सिटी की तर्ज पर विकसित करेगी। सीएम योगी ने आदेश जारी किए हैं। कुछ सुविधाओं की मोटी फीस वसूलने की तैयारी है। उदाहरण के लिए वसीयत की म्युटेशन फीस 5 हजार ली जाएगी। अभी नगर निगम या एलडीए में प्रापर्टी का 1% शुल्क लेते हैं।

इसके अलावा फ्री होल्ड या गिफ्ट संपत्ति की वैल्यू पर ज्यादा से ज्यादा 10 हजार फीस ली जा सकेगी। हालांकि लीज प्रापर्टी में 1% म्यूटेशन फीस ली जाएगी। ये सभी प्रयास इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि एलडीए की सीमा में 45 लाख से ज्यादा आबादी रहती है। हर साल लखनऊ का विस्तार हो रहा है।
प्रापर्टी ट्रांसफर में लेट लतीफी नहीं होगी
बताया गया कि प्रापर्टी का नामांतरण जनहित गारंटी अधिनियम की तरह है। इसलिए आवेदनों को समय से निस्तारित किया जाएगा। लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर की विशिष्ट योजना को अगले 2 महीने में शुरू करा दिया जाएगा। यह योजना लखनऊ को एक खूबसूरत बनाएगी।