उत्तर प्रदेशराज्य
PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक 16 जिलों में PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए जिलों के नाम भी तय हो गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वकांक्षी गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स का काम शुरू करने को भी मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। कैबिनेट में कुल 12 प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से 9 पास हुए हैं।
गंगा एक्सप्रेस-वे की खासियत
- गंगा एक्सप्रेस-वे से मेरठ-प्रयागराज तक के 519 गांव जुड़ेंगे।
- एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा। इसे आगे बढ़ाया भी जा सकेगा।
- इस पर 51 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसे 26 महीनों में पूरा करने का प्लान है।
- एक्सप्रेसवे के निर्माण का पहला चरण 596 किलोमीटर लंबा होगा।
- इसमें मेरठ, ज्योतिभा फुले नगर, हापुड़, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले शामिल होंगे।
- 594 किलोमीटर का सफर लोग साढ़े 6 घंटे में पूरा कर सकेंगे।
- गंगा एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे तक सीमित रहेगी।