उत्तर प्रदेशराज्य

छठे चरण के चुनाव मैदान में भी बाहुबली प्रत्याशी

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विधानसभा 2022 में चार चरण के मतदान के बाद 27 को पांचवें चरण का मतदान होना है। पांचवें चरण के बाद एडीआर ने छठे चरण के चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों का भी ब्यौरा जारी कर दिया है। छठे चरण के चुनावी मैदान में उतरने वाले भी कई प्रत्याशियों में भी दागी हैं। इन सभी के खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं और कई बाहुबली भी हैं। छठे चरण का मतदान तीन मार्च को होगा। इस चरण में दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग होनी है।उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) विधानसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को लेकर गुरुवार को अपनी रिपोर्ट जारी करेगा। इन सभी शपथपत्रों के विश्लेषण में पाया गया है कि इस चरण में भी 27 प्रतिशत उम्मीदवारों के खुद पर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। इस बार सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्र भी है, जिनमें तीन या उससे अधिक दागी चुनाव लड़ रहे हैं।

छठे चरण के दस जिलों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया व बलिया के 57 विधानसभा क्षेत्र में तीन मार्च को मतदान होना है। शपथपत्रों के अध्ययन में सामने आया है कि 685 में से 185 उम्मीदवारों ने यानी 27 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। इनमें 141 प्रत्याशियों (21 प्रतिशत) के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दागी उम्मीदवारों की सूची सपा सबसे आगे है। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच के मुख्य समन्वयक डा. संजय सिंह बताते हैं कि पांचवें चरण में सपा के 59 में से 42 (71 प्रतिशत) प्रत्याशी दागी हैं। इसके अलावा अपना दल (एस) के सात में से चार (57 प्रतिशत), भाजपा के 52 में से 25 (48 प्रतिशत), बसपा के 61 में से 23 (38 प्रतिशत), कांग्रेस के 61 में से 23 (38 प्रतिशत) तथा आप के 52 में से 10 (19 प्रतिशत ) उम्मीदवारों ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले घोषित किये हैं। धनबल की बात करें तो इस चरण में सबसे अधिक 685 में से 246 (36 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें भाजपा के सबसे अधिक 90 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा के 52 में से 47 (90 प्रतिशत), अपना दल (एस) के साम में छह (86 प्रतिशत), सपा के 59 में से 49 (83 प्रतिशत), बसपा के 61 में से 44 (72 प्रतिशत), कांग्रेस के 61 में से 30 (49 प्रतिशत) व आप के 52 में से 11 (21 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनकी घोषित संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है। उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.48 करोड़ रुपये है। 296 उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी भी घोषित की है।

Related Articles

Back to top button