मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से युवक ने लगाई छलांग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लेखराज मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से शुक्रवार सुबह एक युवक कूद गया। युवक को देख इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर रामेश्वर कुमार के मुताबिक युवक का नाम अंकित सिंह है। मूल रूप से अमौसी स्टेशन के पास का रहने वाला है। शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 04 मिनट के करीब युवक मेट्रो से उतर कर रेलिंग पर चढ़ गया। करीब 24 मिनट रेलिंग पर बैठने के बाद छलांग लगा दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने काफी रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्हें धक्का देकर छलांग लगा दी।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक घायल अवस्था में युवक को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक के पिता ज्ञान सिंह को सूचना दे दी गई है। युवक द्वारा आत्महत्या की कोशिश का कारण अभी नहीं पता चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।