उत्तर प्रदेशराज्य
ATM को गैस कटर से काटने का प्रयास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मेरठ के मवाना में बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के ATM को निशाना बनाया। बदमाशों ने ATM को गैस कटर से काटकर कैश निकालने का प्रयास किया। इसी बीच मशीन में आग लग गई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मौके पर गैस कटर और अन्य उपकरण पड़े हैं।
मेरठ से करीब 25 किमी दूर मवाना कस्बे में पुलिस चौकी के पास SBI का ATM है। गुरुवार देर रात बदमाश पहुंचे और ATM से कैश चोरी करने के लिए बदमाशों ने पहले उसे काटने का प्रयास किया। कामयाबी नहीं मिली तो बदमाशों ने गैस कटर से ATM काटना शुरू कर दिया।