टीकाकरण में लखनऊ टॉप इतने पर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बच्चों के टीकाकरण और क्षय रोगियों को बेहतर सुविधा देने के मामले में लखनऊ को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। चार महीने पहले यानी फरवरी में राजधानी लखनऊ 53वें नंबर पर था। हालांकि उसके बाद लगातार स्थिति में सुधार आया है। मई की मंथली रिपोर्ट में लखनऊ टॉप 3 में पहुंच गया है। इससे पहले अप्रैल में टॉप 12 पर था।
जानकारों का कहना है कि पिछले दो महीने में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कई अस्पताल और कार्यालय का दौरा किया है। उसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में डर पैदा हुआ है। अब कार्रवाई के डर से काम बेहतर कर रहे है।लखनऊ के CMO मनोज अग्रवाल ने बताया कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार आ रहा है। गर्भवती के प्रसव पूर्व जांच के दौरान एचआईवी जांच लगातार कराया जा रहा है। इसके अलावा गर्भवती और बच्चों के टीकाकरण का काम भी प्राथमिकता से किया जा रहा है।