उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी में नई एमएसएमई नीति जल्द
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही नई एमएसएमई नीति लाएगी। इसमें प्रदेश में नए उद्योग लगाने वाले निवेशकों को कई सुविधाओं और छूट की व्यवस्था होगी। वे सोमवार को एक होटल में एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित एमएसएमई सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि 30 जून को राज्य में एक बड़े लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों के करीब एक लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को ऋ ण उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में ऋण मेले की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही सभी जिलों में भी ऋ ण मेलों का आयोजन होगा।