उत्तर प्रदेशराज्य

पलटा पेट्रोल लेकर नेपाल जा रहा टैंकर

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ । बैतालपुर डिपो (देवरिया) से पेट्रोल लेकर नेपाल जा रहा टैंकर शनिवार की भोर में कौवा बाग पुलिस चौकी के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। पेट्रोल भरा टैंकर पलटने के अफरा-तफरी मच गई आसपास के लोग बाल्टी लेकर पेट्रोल लेने पहुंच गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें हटाया। बीच सड़क पर टैंकर पलटने की वजह से मोहद्दीपुर- असुरन मार्ग पर आवागमन भोर के चार बजे से ही बाधित है। समाचार लिखे जाने तक टैंकर को अभी हटाया नहीं किया जा सका है।

रूपंदेही (नेपाल) का रहने वाला चला बैतालपुर डिपो से पेट्रोल भरा टैंकर लेकर निकला था। चार बजे के करीब कौवा बाग पुलिस चौकी के पास पहुंचा।

ट्रक को बचाने के चक्कर में पलटा टैंकर

रूपंदेही (नेपाल) का रहने वाला चला बैतालपुर डिपो से पेट्रोल भरा टैंकर लेकर निकला था। चार बजे के करीब कौवा बाग पुलिस चौकी के पास पहुंचा। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के प्रयास में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही पुलिस चौकी पर मौजूद सिपाही और चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह पहुंच गए। टैंकर से गिर रहे पेट्रोल को बटोरने के लिए आसपास के लोग बाल्टी लेकर दौड़ पड़े। भारी भीड़ इकट्ठा होने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया। कंट्रोल रूम में सूचना देने पर फायर ब्रिगेड की टीम दमकल की दो गाड़ियों के साथ पहुंच गई। ट्रांसपोर्ट नगर से तीन क्रेन भी बुला लिया गया। सुबह पांच बजे से ही टैंकर को सड़क से हटाने का प्रयास चल रहा है। लेकिन पेट्रोल भरने की वजह से  हटाया नहीं जा सका है।

चालक और खलासी को कोई चोट नहीं

कौवाबाग चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि टैंकर के चालक और खलासी पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्हें कोई चोट नहीं आई है। चालक ने बताया कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के प्रयास में टैंकर सड़क किनारे चला गया और अनियंत्रित होकर पलट गया।

एक सप्ताह पहले लगी थी आग

एक सप्ताह पहले बैतालपुर डिपो से पेट्रोल लेकर रूपंदेही (नेपाल) जा रहे टैंकर के पहिए में आग लग गई थी। गश्त कर रहा है मोहददीपुर चौकी प्रभारी ने नजर पड़ने पर टैंकर रुकवाया।

Related Articles

Back to top button