उत्तर प्रदेशराज्य

ताज परिसर में मिला ये

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ताजमहल में बीड़ी और शराब की खाली बोतल मिलने का वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हो गया। इसे स्मारक की सुरक्षा में सेंध बताया गया और जांच की मांग की गई। सीआईएसएफ ने मामले में लापरवाही बरतने की जांच शुरू की है। बता दें कि ताज के दोनों गेटों पर सघन तलाशी के बाद ही पर्यटकों को प्रवेश मिलता है। इसके बाद स्मारक परिसर में बीड़ी और शराब की बोतल मिलने से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

ताजमहल की सुरक्षा में फिर सेंध लगी है।



बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए, जिनमें एक में ताज के रॉयल गेट वाले फोरकोर्ट में महिला बीड़ी पीती हुई नजर आ रही है। दूसरे वीडियो में डस्टबिन में शराब की खाली बोतल पड़ी हुई है। बीड़ी और शराब दोनों ही ताजमहल में प्रतिबंधित वस्तुओं की श्रेणी में हैं। ताजमहल के अंदर किसी भी तरह का खाने का सामान, गुटखा, तम्बाकू, शराब आदि सामान ले जाने पर प्रतिबंध है। किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ, यहां तक माचिस की तीली भी प्रतिबंधित है। पर्यटक सिर्फ पानी की बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं। सामान रखने के लिए गेट पर लॉकर की व्यवस्था है। 

Related Articles

Back to top button