उत्तर प्रदेशराज्य

परिवहन मंत्री दयाशंकर स‍िंह के सख्‍त न‍िर्देश

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:परिवहन मंत्री दयाशंकर स‍िंह ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को अभियान चलाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी व नई गाडिय़ों को अलग-अलग करते हुए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का कार्य किया जाए। इससे जहां एक तरफ सुरक्षा प्रणाली मजबूत होगी वहीं, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में भी आसानी होगी।

उत्‍तर प्रदेश में अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को अभ‍ियान चलाकर लगाया जाएगा। 

परिवहन निगम के सभाकक्ष में 100 दिवसीय कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि बरेली, झांसी व अलीगढ़ में निर्माणाधीन ड्राइव‍िंग टेस्टि‍ं सेंटर पर स्टाफ व उपकरण की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया के बारे में भी विभाग से जानकारी ली और इसमें आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपाइंटमेंट स्लाट की संख्या बढ़ाई जाए ताकि लोगों को लंबा इंतजार न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button