उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध अतिक्रमण व बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी है। श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व पीलीभीत में शुक्रवार को तीन अवैध मस्जिद व एक अवैध मदरसे को ध्वस्त कराया गया। 

विशेष अभियान के तहत महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी व पीलीभीत में अब तक 429 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। इनमें 345 अवैध मदरसे भी शामिल हैं। 

नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध मदरसों के माध्यम से ही सर्वाधिक भूमि को कब्जाया गया था। इसके अलावा अवैध 41 मस्जिद व 43 मजार चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। अभियान के तहत 139 मदरसे सील किए जा चुके हैं, जबकि 89 अवैध मदरसे, मस्जिद, मजार व ईदगाह को ध्वस्त कराया जा चुका है। श्रावस्ती में सर्वाधिक 110 अवैध मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कई मामलों में नोटिस जारी कर आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से 10 किलाेमीटर क्षेत्र के दायरे में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण व बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। शासन स्तर से अभियान की नियमित मॉनिटरिंग हो रही है। अभियान के तहत शुक्रवार को श्रावस्ती के ग्राम भोजपुर बिल्ली में प्राथमिक पाठशाला की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद पर बुलडोजर चलाया गया। यहां ग्राम रानीपुर दाखिला बनकटवा महोली में सरकार भूमि बने अवैध मदरसे को भी ध्वस्त कराया गया। सिद्धार्थनगर मोहाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मस्जिद ढहाई गई। ऐसे ही पीलीभीत में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मस्जिद का ध्वस्तीकरण कराया गया।ं

Related Articles

Back to top button