उत्तर प्रदेशराज्य

बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज होगा घोषित

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020 का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया जाएगालखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रवेश परीक्षा के चेयरमैन प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने शुक्रवार को बताया कि शनिवार को रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।अभ्यर्थी शुक्रवार से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके तहत अभ्यर्थी अपना प्राप्तांक, स्टेट बैंक, कैटिगरी रैंक भी जान सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई ने बताया कि अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही दी जाएगी। बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड- 2020 का आयोजन 9 अगस्त को प्रदेश के 73 जिलों के 1089 केंद्रों पर कराया गया था। परीक्षा में करीब 43,1904 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 357696 शामिल हुए थे। 

गौरतलब है क‍ि कोरोना संक्रमणकाल के बावजूद बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों का जबरदस्त जोश देखने को मिला थाप्रदेश स्तर की बड़ी परीक्षाओं में से एक इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 82.67 फीसद रही। कुल 3,57064 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। हालांकि, परीक्षा केंद्रों पर शारीरिक दूरी के मानकों की खुलकर धज्जियां उड़ीं। परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी के मानक का कड़ाई से पालन कराए जाने को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन ये दावे बेमानी साबित हुए।

कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश में यह पहली परीक्षा थी, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार 431904 अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिसमें 17.33 फीसद गैरहाजिर रहे। परीक्षा 1089 केंद्रों पर संपन्न हुईं। थर्मल स्कैनिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। जिनका तापमान मानक अधिक से पाया गया, उन्हें अलग बैठाकर परीक्षा कराई गई। ऐसे परीक्षार्थियों के कोरोना टेस्ट भी कराए गए।

Related Articles

Back to top button