डिजिटल मार्केटिंग की कड़ी में जोड़ा गया नया अध्याय
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी की एक लाख सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयां अब राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम की वेबसाइट www.msmemart.com पर जल्द प्रदर्शित होंगी। एनएसआइसी की मदद से वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट क्रांति का हिस्सा रहीं इकाईयों को दुनिया भर के खरीददारों तक पहुंचाया जाएगा।
एमएसएमई सेक्टर के लिए की जा रही डिजिटल मार्केटिंग की कड़ी में एक नया अध्याय जोडऩे की कोशिश की गई है। अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई नवनीत सहगल ने बताया कि इसके लिए जल्द एनएसआइसी के साथ समझौता किया जाएगा। बुधवार को इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें एनएसआइसी के साथ-साथ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (सीपीएसई) के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उप्र के लिए एनएसआइसी उप्र को रियायती दरों पर डिजिटल मार्केटिंग की सुविधा देगी। वेबसाइट पर यूपी की एमएसएमई इकाईयों को वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के लिए एक महीने की मुफ्त सुविधा और उसके बाद सब्सिडी वाले वार्षिक सदस्यता माडल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।