उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में आज से खुले स्कूल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में आज से प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। यूपी सरकार ने पहली से आठवीं क्लास के स्कूल 16 जून से खोलने के आदेश दिए। ऐसा पहली बार हो रहा है कि यूपी में सरकारी स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद 1 जुलाई से करीब 15 दिन पहले यानी 16 जून से ही खुल गए। स्कूलों में मिड डे मील की रेगुलर व्यवस्था होनी है। टीचर क्लास में आ रहे है या नहीं। इसकी पड़ताल जिला और ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स 16 जून से करेंगी।

टाइमिंग सुबह 8 बजे से 1 बजे तक

छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे और स्वेटर के लिए पेरेंट्स के बैंक खातों में फंड भेजा जा रहा है। बता दें कि 20 मई तक पढ़ाई करवाने के बाद स्कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद किए गए थे। अब समय से पहले खुलने वाले स्कूलों की व्यवस्थाओं पर बहुत काम होने बाकी हैं। चिनहट प्राइमरी स्कूल मखदूमपुर में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद पहुंचे। उन्होंने पढ़ाई को लेकर शिक्षकों के साथ चर्चा की।

Related Articles

Back to top button