उत्तर प्रदेशराज्य

ज्ञानवापी पर फिर बोले ओवैसी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का वीडियो कोर्ट की मनाही के बाद भी टीवी न्यूज चैनलों ने प्रसारित कर दिया। इसमें कई जगहों पर त्रिशूल के चिह्न, स्वास्तिक व मंदिर पक्ष के दावे वाले शिवलिंग की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं। वहीं इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी प्रकरण पर फिर से भड़काऊ बयान दिया है।एआइएमएआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार रात करीब 10 बजे अपने एक भड़काऊ भाषण का वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ लिखा- ‘नौजवानों, हमारी बाबरी मस्जिद छीनी गई। हमने एक बाबरी मस्जिद खो दी, अब दूसरी मस्जिद खोने नहीं देंगे…।’

 एआइएमएआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार रात करीब 10 बजे अपने एक भड़काऊ भाषण का वीडियो पोस्ट किया। 

वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी स्पष्ट रूप से कह रहे हैं- ‘ज्ञानवापी को बाबरी मस्जिद की तरह छीन लिया जाए, यह कोशिश हो रही है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘कोशिश हो रही है कि उसी तरीके से मथुरा की ईदगाह को छीन लिया जाए, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद को छीन लिया जाए, लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे’बता दें कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि बगैर कोई कानूनी कार्रवाई के हमारे घरों को तोड़ दिया जाता है। हमने धोखे के कारण बाबरी मस्जिद खोई। सुप्रीम कोर्ट से वादे के बावजूद मस्जिद शहीद हुई। अब हम दूसरी मस्जिद नहीं खोने देंगे। 

Related Articles

Back to top button