उत्तर प्रदेशराज्य
इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में तीन परियोजनाओं को मंजूरी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 200 करोड़ से अधिक निवेश वाली इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की तीन परियोजनाओं को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई। इन परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने से 2154 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 12,500 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति 2017 के तहत इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण उद्योगों को आकर्षित करने के लिए 200 करोड़ से अधिक के निवेश वाली परियोजनाओं को विभिन्न वित्तीय एवं गैर वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है। सशक्त कमेटी द्वारा प्रस्ताव पास करने के बाद अब मंत्रिपरिषद ने भी इन्हें हरी झंडी दे दी है।