उत्तर प्रदेशराज्य

जेल से छूटकर झांसी-कानपुर हाईवे पर लाव-लश्कर संग निकाला जुलूस

स्वतंत्रदेश,लखनऊएरच के टेहरका बालू घाट पर गोलियां तड़तड़ाने वाला आरोपी रिंकू राजपूत रविवार को जमानत पर जेल से बाहर आया। सखी के हनुमान मंदिर के पास उसका सैकड़ों गाड़ियों में सवार समर्थक इंतजार कर रहे थे। उसके पहुंचते ही समर्थकों ने अपनी गाड़ियां हाईवे के बीच खड़ी कर दी। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब दो घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। हैरत की बात यह कि सैकड़ों गाड़ियों की वजह से झांसी-कानपुर हाईवे पर जाम लग गया लेकिन, पुलिस को इसकी खबर तक नहीं हुई।यहां से आरोपी रिंकू गाड़ियों के जुलूस के साथ गांव पहुंचा। जुलूस में शामिल गाड़ियां पूरी रास्ते हूटर बजाते चल रही थीं। इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। बता दें, 7 अप्रैल 2023 को एरच के टेहरका घाट पर वर्चस्व की जंग में एलएनटी चालक पर गोली चला दी गई थी।

इस मामले में रिंकू राजपूत, राहुल राजपूत समेत अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उसके बाद से रिंकू जेल में ही था। नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो सामने आया है।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button