हाईकोर्ट में 21 जून से फिजिकल फाइलिंग
स्वतंत्रेश,लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिवक्ताओं और वादकारियों को शुक्रवार को बड़ी राहत दे दी है। अब सोमवार से हाईकोर्ट में मुकदमों की फिजिकल फाइिलंग की सुविधा दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने अभी तक फिजिकल सुनवाई का आदेश नहीं जारी किया है। अभी तक मुकदमों की ई-फाइलिंग हो रही थी। इसमें काफी परेशानी आ रही थी। लेकिन अब कोरोना महामारी में बंदी के बाद 70वें दिन कोर्ट सोमवार से फिर खुल जाएगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को जारी पत्र में कहा है कि मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर सोमवार से मुकदमों की फिजिकल फाइलिंग शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने फैसले का स्वागत किया
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इस बारे में मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर फिजिकल हियरिंग और फाइलिंग की मांग की थी। कई अन्य अधिवक्ताओं ने भी इस आशय की मांग की थी।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्रवण त्रिपाठी कहते हैं कि ऑनलाइन फाइलिंग और ऑनलाइन फिजिकल हियरिंग को लेकर बहुत समस्याएं आ रही थीं। पहली बात हर वकील के पास घर पर सारी सुविधाएं नहीं हैं। सबके पास कंप्यूटर, स्कैनर और वाईफाई नहीं है। ऐसे में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।