कोरोना वायरस का एक भी नया केस नहीं
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन में सीएम योगी आदित्यनाथ के मिशन मोड में उतरने के परिणाम काफी अच्छे सामने आ गए हैं। प्रदेश के 36 जिलों में अब कोरोना वायरस का एक भी नया केस नहीं आ रहा है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री का ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट फॉर्मूला काफी कारगर है। इसी कारण बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 18,514 लोगों के टेस्ट में सिर्फ 128 नए केस मिले हैं। इस दौरान 305 लोगों को संक्रमण से निजात भी मिली। प्रदेश में अब एक्टिव केस ढाई हजार से कम हो गए हैं। प्रदेश में अब केवल 2264 एक्टिव केस ही रह गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के 36 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ रणनीति जमीनी स्तर पर रंग ला रही है। 36 जिलों में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। 37 जिलों में 10 से कम नए कोरोना के केस दर्ज हैं।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार अब नए स्ट्रेन को रोकने की तैयारी में है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अस्पतालों को चिकित्सीय सुविधाओं से लैस किया है। पहले जहां प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट, बेडस, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल कॉलेजों की संख्या न्यूनतम स्तर पर थी वहीं सरकार ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करते हुए प्रदेश में कम समय में चिकित्सीय सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया।
प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 88 लाख से अधिक कोरोना की जांचें की गई। इसके साथ ही युद्धस्तर पर टीकाकरण किया गया जिसके सकारात्मक परिणाम सभी को देखने मिले। प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 98.5 फीसद पहुंच गया है। कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर सरकार ने पुख्ता रणनीति के अनुसार काम कर रही है। अब तक प्रदेश में लिए गए एक भी सैंपल में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद प्रदेश में डेल्टा प्लस संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी और टेस्टिंग तेजी से की जा रही है। दूसरे राज्यों से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।