उत्तर प्रदेशराज्य
सहकारिता से खत्म हुआ शिवपाल का वर्चस्व
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में सपा और खासकर मुलायम परिवार का ही दबदबा रहा है। सत्ता किसी की भी रही हो, लेकिन बीते करीब 3 दशक से सहकारी ग्रामीण विकास बैंक पर यादव परिवार का कब्जा रहा। हालांकि अब भाजपा ने इस तिलिस्म को तोड़ दिया है। यूपी प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन यानी UP PCF में सभापति और उप-सभापति के चुनाव के बाद सपा का वर्चस्व खत्म हो गया। वाल्मीकि त्रिपाठी UPPCF के अध्यक्ष बने हैं।
PSPL के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ही बीते 10 सालों से PCF के सभापति थे। शिवपाल के हाथ से सहकारिता की आखिरी ताकत भी जा चुकी है। उनके बेटे आदित्य यादव का कार्यकाल खत्म हो गया है।उत्तर प्रदेश सहकारिता चुनाव के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब समाजवादी पार्टी किसी भी शीर्ष संस्था पर काबिज नहीं होगी।