उत्तर प्रदेशराज्य
भाजपा के पार्षद ने अपनी ही सरकार को घेरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:नगर निगम सदन में छाया बुलडोजर। भाजपा पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि इंदिरानगर के भूतनाथ मार्केट पटरी दुकानदारों पर जबरन बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आदेश दिया था कि सर्वे कराकर और पटरी दुकानदारों को जगह देने के बाद ही कार्रवाई करें।
इस पर विपक्षी दल ने चुटकी ली। वहीं, कांग्रेस पार्षद ने कहा बाबा का बुलडोजर है। अधिकारी से पूछिये तो कहते हैं मुख्यमंत्री का निर्देश है। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया।