उत्तर प्रदेशराज्य

उन्नाव में 250 दुकानें रही बंद

स्वतंत्र देश, लखनऊ:कानपुर में हुई हिंसा के बाद आज उन्नाव में जुमे की नमाज थी। इसको लेकर लगातार पुलिस प्रशासन अलर्ट पर था। उन्नाव में 2 दिन पहले बाजार बंदी का पोस्टर वायरल होने के बाद भ्रांतियां उत्पन्न हुई। हालांकि जिला प्रशासन और धर्मगुरुओं ने वायरल पोस्टर को फर्जी बताया था। शांत माहौल रखने की अपील की थी। आज सुबह कई बाजारों में दुकानें बंद रही, लेकिन दोपहर बाद लगभग सभी दुकानें खुल गईं।

भीषण गर्मी में पुलिस कर्मियों को धूप से बचाने के लिए टेंट लगाया गया था।

जुमे की नमाज को लेकर आज उन्नाव में शहर के धवन रोड, कैसरगंज, छिपियान मोहल्ला की बाजारे सुबह ग्यारह बजे तक करीब 250 दुकानें बंद रही। बाजार बंद होने से पुलिस महकमे में और खुफिया विभाग की टीमों में हड़कंप मचा रहा। जिम्मेदार लोगों ने बाजार के व्यापारियों और दुकानदारों से बात की करीब बारह बजे सभी ने अपनी-अपनी दुकानें खोल दी। दोपहर एक बजे शहर की जामा मस्जिद में नमाज शुरू हुई मस्जिद के इमाम हाफिज जमाल ने तय समय पर नमाज को सकुशल संपन्न कराया।जनपद में नमाज को लेकर पहले से अलर्ट जारी था इसके लिए पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर सीओ अपने-अपने इलाकों में मानिटरिंग कर रहे थे। इसके साथ ही एलआईयू आईबी लगातार अपने खुफिया तंत्र से अपडेट लेता रहा और उन्नाव के अफसरों को जानकारी देते रहे। उन्नाव में अभी तक कोई भी संदिग्ध इनपुट्स किसी भी एजेंसी को नहीं मिले हैं।

Related Articles

Back to top button