उत्तर प्रदेशराज्य
अभी नहीं मिलेगी राहत, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
स्वतंत्र देश, लखनऊ:गर्मी अब प्रचंड़ रूप धारण कर चुकी है। लखनऊ के साथ प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जनपद हीट वेव की चपेट में आ चुके हैं। तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक होने से गर्म हवा के थपेड़े़ लू में परिवर्तित हो चुके हैं। लखनऊ के साथ ही आगरा‚ झांसी‚ बनारस और कानपुर सहित कई जिलों में लू चलनी शुरू हो गई है। लखनऊ का तापमान भी बढ़कर 44 डिग्री तक पहुंच गया है। गुरुवार को बनारस और कानपुर सबसे अधिक गर्मी वाले जिले रहे। यहां का तापमान 46 डिग्री के करीब पहुंच चुका है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान और बढ़ने के आसार हैं। जेठ माह में यह ऐसा पहला दिन था बीते 10 सालों में जो सबसे ज्यादा गरम रहा।