उत्तर प्रदेशराज्य

5 दिन में कोरोना से  मौत

स्वतंत्र देश, लखनऊ:यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 157 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 36 मामले लखनऊ में आए हैं। गौतमबुद्ध नगर में 31 और गाजियाबाद में 13 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके बाद से प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 938 हो गई है। 132 लोग रिकवर भी हुए हैं।गुरुवार को हरदोई में कोरोना से 27 की युवती की मौत हुई है। प्रदेश में 5 जून से 9 जून के बीच 4 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। इसमें प्रयागराज में 2 और हरदोई, इटावा में 1-1 की मौत हुई है। इससे पहले अप्रैल में 11 और मई में 13 लोगों की मौत हुई है।

जिलानए केसएक्टिव केसरिकवर केस
लखनऊ3619440
गौतमबुद्ध नगर3116120
गाजियाबाद13717
कानपुर नगर8304
प्रयागराज4240

गुरुवार को लखनऊ में कोरोना के 36 मामले रिपोर्ट हुए। इस दौरान 40 रिकवर हुए हैं। लखनऊ के सभी संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। किसी को भी फिलहाल अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। सबसे ज्यादा चिनहट में लोग संक्रमित मिले हैं। यहां 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि सिल्वर जुबली इलाके में 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।कैसरबाग में 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक लखनऊ में टेस्टिंग बढ़ाई जा चुकी हैं और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रोटोकॉल पालन करने पर जोर दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button