6 अधीक्षण अभियंताओं को मिली नई तैनाती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने सिविल संवर्ग के 6 अधीक्षण अभियंताओं को स्थानांतरित करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है। विशेष सचिव प्रियंका निरंजन की ओर से जारी आदेश में इन अभियंताओं से तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। नव प्रोन्नत अभियंता आलोक चतुर्वेदी को कार्यालय प्रमुख अभियंता के यहां तैनाती की गई है। कौशलेश प्रसाद पांडेय को द्वितीय मंडल सिंचाई, कार्य कानपुर भेजा गया है।
अवधेश कुमार शर्मा को कार्यालय प्रमुख अभियंता, संतोष कुमार पांडेय सिंचाई कार्य मंडल मुरादाबाद, धर्मेंद्र कुमार नवप्रोन्नत को बाढ़ मंडल लखीमपुर खीरी और किरन पाल सिंह वर्मा को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी यमुना, ओखला के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के एक अधीक्षण अभियंता समेत 16 अभियंताओं को ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास अधिकारी परियोजना में प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया गया है।