उत्तर प्रदेशराज्य

‘यूपी टाइप’ बयान पर कांग्रेस आग बबूला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ‘यूपी टाइप’ वाले बयान को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस इस बयान को मुद्दा बनाने में जुट गई है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों को ‘यूपी टाइप’ होने पर गर्व है।

प्रियंका बोलीं- यहां के लोगों का अपमान

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘निर्मला सीतारमण जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है…लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को ‘यूपी टाइप’ होने पर गर्व है। हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है यूपी कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वित्त मंत्री पर हमला बोला है। पार्टी की तरफ से ट्वीट में लिखा गया है कि, ‘निर्मला सीतारमण ने अपने शर्मनाक बयान से न सिर्फ यूपी के बौद्धिक इतिहास और चेतना को, बल्कि समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया है। यूपी की जनता इस अपमान का बदला अवश्य लेगी।

Related Articles

Back to top button