उत्तर प्रदेशराज्य

LDA में बढ़ रहा दलालो का गैंग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण में दलालों का गैंग किस तरह हावी है, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। बिना आवेदन के आवंटी का फ्लैट निरस्त हो जाता है। यही नहीं, फ्लैट निरस्त होने के बाद पूरा पैसा पैसा ब्याज सहित खाते में भी आ जाता है। यह पूरा कारनामा दलाब और बाबू ने मिलकर किया है। आवंटी प्रीति मिश्रा ने देवपुर पारा में वर्ष 2016 में एक फ्लैट आवंटन कराया था। इसके बाद भी लविप्रा सात साल तक कब्जा नहीं दे सका। दलाल ने खुद को लविप्रा का बाबू बताते हुए फोन किया और पूरी जानकारी ली। फिर सप्ताह भर के भीतर फ्लैट का आवंटन निरस्त हो गया।

कानपुर निवासी प्रीति मिश्रा का तर्क है कि विश्वास में लेकर धोखा दिया गया है। ऐसे तो लखनऊ विकास प्राधिकरण की संपत्ति बिकने से रही। वहीं अब पहले आओ पहले पाओ योजना में वहीं फ्लैट सस्ते में दिलवाने की बात कर रहा है। कुल मिलाकर लविप्रा को एक गैंग चूना लगा रहा है। आवंटी को देवपुर पारा में एसएमआइजी टॉवर में एसडब्ल्यू/1708/बी-4 में बुक कराया था। आवंटी काे दो साल बाद भी बताया गया कि काम चल रहा है, जबकि निजी एजेंसी काम छोड़कर भाग चुकी थी, यही नहीं वर्तमान में फिनिशिंग का पूरा काम बाकी है। इसके अलावा बिजली का काम नहीं हो सका है।

Related Articles

Back to top button