बंदियों के साथ मंत्री जी ने जेल में खाया खाना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बाराबंकी जिला जेल में निरीक्षण करने आये कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के सामने जेल अफसरों की पोल खुल गई। मंत्री ने बंदियों के साथ लाइन में लगकर खाना भी खाया। जेल में उनके लिए दूसरा खाना लाया गया तो मंत्री ने कहा कि उनको बंदियों के साथ ही खाना खाना है।
इसके बाद मंत्री बंदियों के साथ लाइन में लगे और खाना लिया। मंत्री जब वहीं खाना खाने लगे तो जेल अफसर भी बन्दियों वाला खाना खाने में जुट गए। इस पर मंत्री ने बंदियो से पूछा कि कभी अफसरों ने आप लोगो के साथ खाना खाया है। जवाब मिला कभी नहीं आज पहली बार है।
मंत्री ने जैसे ही खाने का स्वाद चखा कहा, इतना खराब खाना, इसे कौन खाएगा। इस पर अफसर बगले झांकने लगे। मंत्री ने बन्दियों से पूछा की कभी नीबू मिला है तो बंदियों ने जवाब दिया कि आज तक कभी नहीं मिला।इस पर मंत्री ने अफसरों को खूब खरी खोटी सुनाई। खाने को बिल्कुल बेकार बताते हुए उन्होंने इसमें सुधार की बात कही। जेल मंत्री ने कहा कि अब यदि खाना मानक के मुताबिक नहीं मिला तो किसी को नही छोड़ेंगे।