जानकीपुरम में जमीन पर जल्द LDA कराएगा पैमाइश
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : राजधानी स्थित जानकीपुरम के सिकंदरपुर इनायत में जमीन की पैमाइश लखनऊ विकास प्राधिकरण का अर्जन अनुभाग जल्द कराएगा। इस जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा करके बाउंड्रीवाल खड़ी कर ली है। एलडीए तहसीलदार मोहम्मद असलम ने बताया कि पत्र प्राप्त होते ही मौके पर टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। इसको लेकर बुधवार को संबंधित खसरा संख्या 221 व 173 के दस्तावेज निकलवाया जाएगा। वहीं पीड़ित सावित्री ने दावा किया है कि एलडीए की ढिलाई के कारण ही उनके परिजनों की पांच समाधियों को समतल करके जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।

अधिशासी अभियंता केके बसंला ने बताया कि निर्माण तब तक नहीं होने दिया जाएगा, जब तक जमीन पर एलडीए की अर्जन शाखा जमीन के बारे में रिपोर्ट नहीं दे देता। उधर पीड़ित ने पुलिस की ढिलाई का आरोप लगाया है।
राजाजीपुरम में बिजली संकट न्यू राजाजीपुरम उपकेंद्र से पोषित क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली संकट रहेगा। अधिशासी अभियंता के मुताबिक बिजली से जुड़ा मरम्मत कार्य किया जाएगा, इसके कारण 25 नवंबर को बिजली आपूर्ति चार घंटे के लिए बाधित रहेगी।