दिल्ली

सत्येंद्र जैन के ठिकानों से कैश और गोल्ड बरामद

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ED ने मंगलवार को सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ED को बड़ी संख्या में कैश और गोल्ड मिला है। 

कैश और गोल्ड बरामद

स्मृति ईरानी ने बोला हमला

वहीं, अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमला बोला है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बारे में की गई अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर सवाल उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल से 10 सवाल पूछे थे, लेकिन किसी का भी जवाब नहीं मिला। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ED ने सत्येंद्र जैन के ठिकानों से करोड़ों रुपये कैश और गोल्ड के सिक्के बरामद किए हैं। क्या केजरीवाल अब भी सोचते हैं कि सत्येंद्र जैन निर्दोष हैं? उन्होंने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं क्या उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश की जांच की जिसमें कहा गया था कि सत्येंद्र जैन ने शेल कंपनियों और हवाला आपरेटरों के माध्यम से 16 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे?

Related Articles

Back to top button