आतंकी हमले को लेकर पुलिस अलर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर पुलिस हाई अलर्ट हो गई है। यूपी पुलिस से आतंकी हमले का इनपुट मिला है। आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। वहीं इससे पहले होली पर भी आतंकी हमले का इनपुट मिला था। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई थी।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल के अधिकारी ने बताया कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान द्वारा यूपी पुलिस को ईमेल के जरिए दिल्ली में हमले की धमकी दी थी। यूपी ने ईमेल से जुड़ी सारी जानकारी दिल्ली पुलिस के साथ साझा की, जिसके आधार पर सरोजनी नगर मार्किट में तलाशी अभियान चलाया गया।
इस बीच, सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने मंगलवार को कहा कि कुछ सुरक्षा खतरों के कारण बाजार बंद रहेंगे। वहीं दिल्ली पुलिस ने बाजार बंद करने के किसी भी आदेश को जारी करने से इनकार किया है।