दिल्ली

कलयुग की ‘सीता’ ने संकटमोचक बन बचाई ज्वेलर की जान

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :रामायण में हनुमान जी ने किस तरह से मूर्छित हुए लक्ष्मण जी की जान बचाई थी, यह सभी को मालूम है। लेकिन कलयुग में एक सीता ने संकटमोचक बन सड़क पर खून से लथपथ पड़े एक ज्वेलर की जान बचाई है। सीता ने जब लोगों से मदद मांगी तो सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए। सीता से ज्वेलर का यह दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने ज्वेलर को सड़क पर प्राथमिक उपचार दिया। ज्वेलर की छाती को हाथ से दबाया (सीपीआर)।

सीता ने बताया कि जब वह सैर करते हुए लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो देखा एक व्यक्ति खूनमखून हुए सड़क पर पड़ा है लोगों की भीड़ उसे देख रही है।

कपड़े खून ने लथपथ थे, कितनी जगह चाकू से वार किए हैं यह पता नहीं चल पा रहा था। युवती होने की फिक्र न करते हुए सीता ने ज्वेलर के कपड़े उतारे और देखा की घांव कहां-कहां हैं। उनके एक पैर की हड्डी टूटी हुई थी, उस पैर पर कपड़ा बांधा। जहां से खून निकल रहा था, वहां पर भी कपड़े बांधे। एक व्यक्ति से स्वेटर लेकर पहनाया और दूसरे से शोल लेकर उन्हें ओढ़ाई। ऑटो करके ज्वेलर को सही वक्त पर अस्पताल पहुंचाया और उनकी जान बचाई।

Related Articles

Back to top button