उत्तर प्रदेशराज्य

मस्जिद में नमाज के दौरान गिर गई छत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के वक्त बड़ा हादसा हो गया. यहां जुमे की नमाज़ के दौरान मस्जिद की छत ढह गई. छत के मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सभी 8 नमाजियों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

नमाज के ही दौरान वहां नई बनी छत ढह गई, जिसके मलबे में कई लोग दब गए.

जानकारी के मुताबिक, बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले खैरी पुरवा गांव में स्थित यह मस्जिद काफी पुरानी थी, जिसमें मरम्मत का काम चल रहा था. यहां कुछ ही दिन पहले छत की ढलाई की गई थी, जो शुक्रवार को ठीक नमाज के वक्त भरभराकर ढह गया.घटना के वक्त वहां गांव के करीब 10 लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे. नमाज के दौरान ही वहां नई बनी छत ढह गई, जिसके मलबे में सभी लोग दब गए. इस घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला.इस हादसे में मुस्लिम खान नामक शख्स की मौके पर ही मौत गई, वहीं एक अन्य शख्स ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि आठ अन्य का बहराइच जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. सूचना के बाद नानपारा के क्षेत्राधिकारी डॉ. जंग बहादुर यादव ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

Related Articles

Back to top button