उत्तर प्रदेशराज्य

आने वाले दिनों में तपन बढ़ेगी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मौसम विभाग के मानकों पर जाएं तो राजधानी में हीट वेव नहीं चल रही है, पर आसमान से बरस रही आग इसे झुठला रही है। चार दिनों से पारा लगातार 41 से 43 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं, एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ रहने का अनुमान है।

आने वाले दिनों में तपन बढ़ेगी, हर दिन चलेगी हीट वेव

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर गर्मी में ऐसे बदलाव स्वाभाविक हैं। वहीं, वैश्विक ताप वृद्धि को लेकर मौसम में बदलाव का अध्ययन करने में जुटे लखनऊ व दिल्ली के विशेषज्ञों के अध्ययन का निष्कर्ष बता रहा है कि आने वाले दिनों में हर दिन हीट वेव चलेगी।

लखनऊ विश्वविद्यालय में वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक प्रो. ध्रुवसेन सिंह ने बीते दशकों के आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। इसके मुताबिक 1981-90 तक हीट वेव के 413 दिन थे। वहीं, 2010-20 में 600 दिन गर्म हवा के थपेड़े खाने को मिले। इन 200 दिनों की वृद्धि के आधार पर कहा जा सकता है कि 2020-30 में हीट वेव के 800 दिन हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button