उत्तर प्रदेशराज्य

पीएम के लखनऊ दौरे पर मेडिकल अलर्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में शिरकत करने के लिए शुक्रवार को 11:30 बजे पीएम मोदी लखनऊ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री समेत तमाम वीवीआईपी के विजिट को देखते हुए लखनऊ की मेडिकल सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राजधानी में SGPGI, KGMU और लोहिया संस्थान समेत आधा दर्जन से ज्यादा सरकारी अस्पतालों में सेफ हाउस बनाने के साथ बेड रिजर्व भी किए गए है। इसके अलावा मेदांता और अपोलोमेडिक्स जैसे निजी संस्थानों को भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि पीएम के दौरे को लेकर यह रूटीन प्रोटोकॉल का हिस्सा माना जाता है पर प्रदेश सरकार के हाई प्रोफाइल इवेंट को देखते हुए तैयारी को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

विजईपुरी के पास की तस्वीर

11:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे पीएम

प्रधानमंत्री शुक्रवार को 11 बजे के करीब IGP यानी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद डेढ़ घंटे तक वह लखनऊ में रह सकते है। उसके बाद पीएम का कानपुर जाने का कार्यक्रम है, इस बीच सभी मेडिकल सेवाएं अलर्ट मोड़ पर रहेगी। किसी भी प्रकार के आपातकालीन व्यवस्था से निपटने के लिए हर स्तर की तैयारी के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button