पाकिस्तान की सीमा में दाखिल होगी अफगानिस्तान की टीम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज होनी है। हालांकि, इस सीरीज से पहले अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है, लेकिन तालिबान ने देश की क्रिकेट का समर्थन किया है और सभी जरूरी चीजों के लिए मंजूरी दे दी है। अब इसी के चलते अफगानिस्तान की टीम पहले पाकिस्तान जाएगी और वहां से श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी। ऐसा भी हो सकता है कि ये सीरीज पाकिस्तान में ही आयोजित हो।
पाकिस्तान की एक वेबसाइट द न्यूज के मुताबिक, वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के दल को वीजा दे दिया है और वे सोमवार या मंगलवार को पाकिस्तान में दाखिल हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को सीमा पार करने को हरी झंडी दी है। सूत्र का कहना है, “हां, पूरी अफगानिस्तान की टीम को पाकिस्तान ने वीजा दिया है और वे सोमवार या मंगलवार को किसी भी समय बार्डर पार कर सकते हैं।”
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जो विश्व कप 2023 के क्वालीफायर्स टूर्नामेंट का हिस्सा है, सितंबर के पहले सप्ताह में श्रीलंका में आयोजित होने वाली है। श्रीलंका इन दिनों कोविड-19 खतरों से जूझ रहा है। देश में 30 अगस्त तक पूर्ण तालाबंदी है और वहां कोई खेल गतिविधियों की योजना नहीं है। मौजूदा हालात में श्रीलंका बोर्ड के लिए संभवत: सीरीज का आयोजन करना आसान नहीं होगा।