उत्तर प्रदेशराज्य

गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:योगी सरकार 2.0 अपने 100 दिनों के अंदर हर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करने जा रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अब शेष बचे 57 जिलों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग का संचालन किया जाएगा। इसमें आफलाइन व आनलाइन दोनों तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। 

अभी तक अभ्युदय योजना केवल मंडल मुख्यालय वाले शहरों तक ही सीमित थी। इसका दायरा बढ़ाकर सभी 75 जिलों में किया जा रहा है। 

समाज कल्याण विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये के बजाय एक लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस पर सरकार का 510 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। अनुसूचित जाति के 500 मेधावी छात्रों का पूरा शिक्षण शुल्क मेस व छात्रावास का शुल्क सहित उन्हें दिया जाएगा।

  • अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए अंबेडकरनगर, आजमगढ़ व गोरखपुर में निर्माणाधीन छात्रावास को पूरा कराया जाएगा।
  • मदरसों में पढऩे वाले छात्रों को मोबाइल एप के जरिए आधुनिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराना।
  • अल्पसंख्यक समुदाय के बीपीएल परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए अनुदान मुहैया कराया जाएगा।
  • महिलाओं से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के हब के रूप में वन स्टाप सेंटर को विकसित कराया जाएगा

Related Articles

Back to top button