उत्तर प्रदेशराज्य

तीसरी लहर और डेंगू को लेकर सावधान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मेरठ के साथ ही मवाना में भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका और डेंगू के हमले के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सीएचसी स्तर पर गठित स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं बुखार के मरीजों की खोज के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसमें टीम घर-घर जाकर जांच करेंगी। यह अभियान 16 सितंबर तक चलेगा। बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

      मेरठ और आसपास तेजी के साथ पांव पसार रहे डेंगू को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य महकमा कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता है।

अस्पतालों में बुखार से ग्रस्त मरीजों की तादात बढ़ती ही जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व डेंगू मच्छर के हमले के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मंगलवार से विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों की सेहत की जांच व बुखार के मरीजों की खोज कर सिलसिला आरंभ हो गया है।

उपचार भी किया शुरू

यह अभियान 16 सितंबर तक चलेगा। सीएचसी प्रभारी डा. सतीश भास्कर ने बताया कि सीएचसी स्तर पर 70 टीम लगायी गई है। जिसमें आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयां लगायी गई है। बुखार के मरीज मिलने पर उनका उपचार शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button