उन्नाव में जिला अस्पताल ,CMO को फटकारा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को उन्नाव पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने नवाबगंज सीएचसी का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्यकर्मी अलर्ट मोड में रहे।
नवाबगंज CHC की व्यवस्थाएं देखीं
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार दोपहर तकरीबन 11 बजकर 10 मिनट पर नवाब गंज सीएचसी पहुंच गए। उनके आते ही अस्पताल के कर्मचारी अलर्ट मोड पर आ गए। सबसे पहले उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि “अस्पताल में कैसा इलाज मिल रहा है।” इसके बाद उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर भी चेक किया।
सीएमओ को फाेन पर डांटा
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्हें सीएचसी में लगा वॉटर कूलर खराब मिला। इस उन्होंने सीएमओ सत्यप्रकाश को जमकर फटकारा। उन्होंने कहा कि कब से यहां नहीं आए हैं। यहां अब ऐसी व्यवस्था दोबारा नहीं मिलनी चाहिए, गर्मी में मरीजों के लिए वॉटर कूलर की व्यवस्था होनी चाहिए। अस्पताल में गंदगी को देखकर भी उन्होंने सीएमएस और डॉक्टर्स को फटकार लगाई। इसके बाद वो जिला अस्पताल के लिए निकल गए।