उत्तर प्रदेशराज्य
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर दौरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जून को कानपुर दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे को लेकर कानपुर में तैयारियों का आज अंतिम दिन है। महामहिम के गांव परौंख में आगमन से पहले तैयारियों को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं।एसपीजी ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। फ्लीट रिहर्सल के साथ ही उनकी सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा।
तीन और चार को कानपुर में रहेंगे महामहिम
राष्ट्रपति तीन और चार जून को कानपुर में ही रहेंगे। प्रधानमंत्री लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद लखनऊ से सीधे कानपुर देहात स्थित राष्ट्रपति के गांव परौंख पहुंचेंगे। यहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।