IITR के निदेशक के लिए उल्टी गिनती शुरू
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) के निदेशक पद के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफेसर आलोक धावन के वीआरएस लेने के बाद रिक्त हुए पद के लिए संस्थान के अलावा देश के अलग-अलग संस्थानों के 40 से अधिक दावेदार हैं। देखना ही होगा टॉक्सिकोलॉजी में अपनी तरह के अकेले इस संस्थान की कमान किसे सौंपी जाती है।

बताते चलें कि प्रोफेसर धावन की तैनाती संजय गांधी पीजीआई के सेंटर ऑफ बायो मेडिकल रिसर्च ( सीबीएमआर) के निदेशक पद पर हो गई है। बीते शुक्रवार को प्रोफ़ेसर धवन ने जहां सीबीएमआर के निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया वही आईआईटीआर की निदेशक पद की दोहरी जिम्मेदारी एनबीआरआई के निदेशक डॉ. एस के बारिक ने संभाल ली है। जानकारी के मुताबिक आईआईटीआर के निदेशक पद के लिए संस्थान के साथ-साथ देश के अन्य संस्थानों से 40 से अधिक वैज्ञानिकों ने अपनी दावेदारी पेश की है। सीएसआइआर-सीडीआरआई के भी कई वैज्ञानिकों ने आवेदन किया है।