उत्तर प्रदेशराज्य

बेड न मिलने से मासूम की गई जान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:SGPGI यानी संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। संस्थान पर इलाज के लिए पहुंचे बच्चे की हालत बिगड़ने के बाद भी उपचार न करने का आरोप लगा है। डॉक्टरों ने OPD से पहले इमरजेंसी भेजकर बच्चे को एडमिट कराकर उपचार करने की बात कही पर इमरजेंसी में बेड न होने की दलील देकर उसे दूसरे अस्पताल भेज दिया गया। इस बीच SGPGI से लोहिया संस्थान के लिए रिफर किए गए मासूम को वहां भी प्राथमिक इलाज देने के बाद KGMU के लिए रिफर कर दिया गया। पर रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।

लखनऊ में गुरुवार को उपचार के आभाव में मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है।

 बिहार के 11 साल के यशस्वी को लगातार बुखार की समस्या थी। इस बीच प्लेटलेट काउंट में भी गिरावट दर्ज हुई। SGPGI में ही उपचार चल रहा था। गुरुवार को परिजन बच्चे को लेकर OPD में पहुंचे, जहां बच्चे की हालत गंभीर हो गई। उसे झटके आने लगे और वह बेहोश हो गया। आनन-फानन परिवारीजन बच्चे को OPD में डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टरों ने उसे तुरंत भर्ती करने के लिए इमरजेंसी में भेज दिया। पिता विनोद कुमार का आरोप है कि इमरजेंसी में डॉक्टरों ने बच्चे को भर्ती करने से मना कर दिया। इस दौरान डॉक्टर व कर्मचारियों से बच्चे को भर्ती करने की गुज़ारिश की गई पर, सुनवाई नहीं हुई। बच्चे को लोहिया संस्थान रिफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button