बिजली गिरने का अलर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में मानसून एक्टिव है। वाराणसी में आज सुबह से बारिश हो रही है। बुधवार यानी 20 जुलाई को कई जिलों में बारिश हुई। लखनऊ में भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा 62 मिमी बारिश उरई में रिकार्ड की गई। लखीमपुर खीरी में 60 मिमी और लखनऊ में 52.3 मिमी पानी बरसा।
इस बीच 10 जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 16 लोगों की जान गई है। सबसे अधिक 4 मौत बांदा में हुई। राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, बांदा के अलावा फतेहपुर में 2‚ बलरामपुर‚ चंदौली‚ बुलंदशहर‚ रायबरेली‚ अमेठी‚ कौशांबी‚ सुल्तानपुर और चित्रकूट में एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद देने के लिए निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को 28 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है।